Site icon Hindi Dynamite News

शामली: बैंक में 40 लाख की लूट, मैनेजर और कैशियर को बनाया बंधक

उत्तर प्रदेश के शामली के एक्सिस बैंक में एक बदमाश ने मैनेजर को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये लूट लिए। घटना की सूचना पर एसपी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शामली: बैंक में 40 लाख की लूट, मैनेजर और कैशियर को बनाया बंधक

शामली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) के एक्सिस बैंक (Axis Bank) में मैनेजर को तमंचे (Tambourines) के बल पर लेकर एक बदमाश 40 लाख रुपये लूटकर (Robbery) फरार हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना पर एसपी (SP) कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे है। सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है।

एसपी ने घटना संदिग्ध मानते हुए मैनेजर और कैशियर से पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द ही घटना का राजफाश करने का दावा किया गया।

कोतवाली क्षेत्र के धीमानपुरा (Dhimanpura) में एक्सिस बैंक है। दोपहर दो बजे से युवक मास्क लगाकर बैंक में पहुंचा और मैनेजर के कक्ष में जाकर बैठ गया।

आरोपित के ऊपर 38 लाख का कर्ज

इसके बाद आरोपित ने मैनेजर नमन जैन निवासी बडौत से कहा कि मेरे ऊपर 38 लाख रुपये का कर्जा है। मुझे 40 लाख रुपये चाहिए। नहीं दिए तो गोली मार दूंगा। इसके बाद आरोपित बदमाश ने दोनों हाथों में तमंचे निकाल लिए और मैनेजर को बंधक बनाया। मैनेजर के इशारे पर कैशियर रोहित कुमार 40 लाख रुपये लेकर मैनेजर के कक्ष में पहुंचा। आरोपित बदमाश ने दोनों को बंधक बना लिया और 40 लाख रुपये लेकर फरार होने लगा।

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

सूचना पर एसपी राम सेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है।

एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि घटना के संबंध में पांच टीमों को लगाया है। मैनेजर से जानकारी ली जा रही है। जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा। एलडीएम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।

Exit mobile version