Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: यूपी रोडवेज की बेकाबू बस ने ली 3 बच्चों की जान, 4 लोग घायल, स्टैंड पर कोहराम के बाद चालक फरार

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिहवन निगम की एक अनियंत्रित बस ने शुक्रवार को बस स्टैंड पर जबरदस्त कहर बरपाया। बस की चपेट में आकर तीन बच्चों की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: यूपी रोडवेज की बेकाबू बस ने ली 3 बच्चों की जान, 4 लोग घायल, स्टैंड पर कोहराम के बाद चालक फरार

शामली: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिहवन निगम की एक अनियंत्रित बस ने शुक्रवार को यहां एक बस स्टैंड पर जबरदस्त कहर बरपाया। इस बेकाबू बस की चपेट में आकर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गयी जबकि तीन महिलाएं समेत चार लोग घायल हो गये। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी और आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। 

यह दर्दनाक हादसा शामली के थाना भवन क्षेत्र के चरथावल बस स्टैंड का है। जानकारी के मुताबिक तीन महिलाएं और चार बच्चे बस स्टैंड पर कहीं जाने के लिये दूसरी बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सहारनपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने इन सभी को टक्कर मार दी।

बस की टक्कर से बस स्टैंड पर खड़े तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गया है। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है।

बताया जाता है कि हादसे के बाद यह बेकाबू बस आगे जाकर एक पुलिया से टकरा कर रुक गई। हादसे को अंजाम देने वाला आरोपी चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

वहां मौजूद लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फरार आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया गया है।

Exit mobile version