Site icon Hindi Dynamite News

Train Brake Jammed in UP: यूपी में टला ट्रेन हादसा, सहारनपुर-दिल्ली ट्रेन के साथ जानिये ये क्या हुआ

सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन का ब्रेक जाम होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Train Brake Jammed in UP: यूपी में टला ट्रेन हादसा, सहारनपुर-दिल्ली ट्रेन के साथ जानिये ये क्या हुआ

शामली: शुक्रवार को सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन का ब्रेक जाम होने से हड़कंप मच गया। ट्रेन संख्या 64026 एलम रेलवे स्टेशन पर पर पहुंची थी, तभी अचानक ट्रेन का ब्रेक जाम हो गया। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन करीब दो घंटे तक खड़ी रही, जिससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यह मामला कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम रेलवे स्टेशन का है। सुबह 10 बजे के आस-पास एलम रेलवे स्टेशन पर पहुंची इस ट्रेन ने जैसे ही आगे बढ़ने का प्रयास किया, उसके ब्रेक एकाएक जाम हो गए।

लोको पायलट के कई प्रयासों के बावजूद जब ट्रेन नहीं चल सकी, तो स्थानीय रेलवे अधिकारियों में चिंता का माहौल बन गया। इसे देखते हुए उन्होंने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया। 

घटनास्थल पर पहुंची दिल्ली से आई इंजीनियर्स की टीम ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया। इस ब्रेक जाम की समस्या के कारण दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर चलने वाली छह अन्य ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ।

रेलवे विभाग ने स्थिति पर काबू पाने के लिए कई स्टाफ और संसाधनों को तैनात किया। इंजीनियर्स की टीम ने पुष्टि की कि ब्रेक जाम की समस्या तकनीकी है और इसे हल करने में थोड़ा समय लगेगा। 

Exit mobile version