सिख जवान को दाढ़ी बढ़ाने से रोकने वाले फैसले ने पकड़ा तूल, SGPC ने जयशंकर से की ये मांग

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अमेरिका में भारतीय राजनयिक को पत्र लिखकर न्यूयार्क पुलिस डिपार्टमेंट (एनवाईपीडी) द्वारा एक सिख पुलिसकर्मी को दाढ़ी बढ़ाने से रोकने के कथित फैसले पर आपत्ति जताई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 August 2023, 3:16 PM IST

अमृतसर: एक अगस्त  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अमेरिका में भारतीय राजनयिक को पत्र लिखकर न्यूयार्क पुलिस डिपार्टमेंट (एनवाईपीडी) द्वारा एक सिख पुलिसकर्मी को दाढ़ी बढ़ाने से रोकने के कथित फैसले पर आपत्ति जताई है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बयान के मुताबिक, सिख धर्म के शीर्ष निकाय एसजीपीसी ने इस मामले में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से हस्तक्षेप की मांग भी की है। 

 

Published : 
  • 2 August 2023, 3:16 PM IST