Site icon Hindi Dynamite News

एसएफआई ने केरल के राज्यपाल के दौरे से पहले विरोध में लगाए बैनर

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की छात्र शाखा ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) ने मलाप्पुरम के पोन्नानी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के विरोध में बैनर लगाए जहां वह बुधवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एसएफआई ने केरल के राज्यपाल के दौरे से पहले विरोध में लगाए बैनर

मलाप्पुरम: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की छात्र शाखा ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) ने मलाप्पुरम के पोन्नानी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के विरोध में बैनर लगाए जहां वह बुधवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं।

एसएफआई ने दिवंगत कांग्रेस नेता पी. टी. मोहन कृष्णन की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खान के आगमन से कुछ घंटे पहले पोन्नानी में जगह-जगह बैनर लगाए जिन पर लिखा है, 'श्रीमान कुलाधिपति आपका यहां स्वागत नहीं है' और 'श्रीमान कुलाधिपति यह वह जगह है जहां के बहुत से लोगों को आप खूनी अपराधी कहते हैं, सावधान रहें'।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खान को मंगलवार को व्यापारियों के संगठन केरल व्यापारी व्यवसायी एकोपना समिति द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग लेने के लिए इडुक्की जिले के थोडुपुझा की यात्रा के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा से जुड़े विभिन्न युवा संगठनों ने राज्यपाल का विरोध किया था।

केरल सरकार भूमि अवलोकन (संशोधन) विधेयक 2023 को राज्यपाल की मंजूरी न मिलने के विरोध में एलडीएफ ने इडुक्की जिले में हड़ताल का आह्वान किया था।

Exit mobile version