Site icon Hindi Dynamite News

बिहार के समस्तीपुर में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा

बिहार के समस्तीपुर के एक होटल में पुलिस ने बुधवार शाम को एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार के समस्तीपुर में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा

पटना: बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) में पुलिस (Police) ने बुधवार शाम को एक सेक्स रैकेट (sex racket) का खुलासा किया है। पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित एक होटल (Hotel) में  रेड (Raid) के दौरान मौके से पांच लड़कियों और 5 लड़कों को हिरासत (Detained) में लिया है। इस दौरान पुलिस ने होटल के कमरों से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया। पुलिस ने होटल के कमरों को सील (Sealed) कर दिया है। छापेमारी के दौरान होटल में अफरातफरी मच गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला शहर के स्टेशन रोड स्थित अमित होटल की है।

होटल में छापेमारी के दौरान लड़को को हिरासत में लेती पुलिस

जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। उधर पुलिस ने होटल के उक्त कमरों को सील कर दिया है, जिस कमरे से सभी लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई है। 

पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि नगर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के स्टेशन रोड स्थित अमित होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान होटल के कमरे से चार लड़कियों के अलावा छह लड़के आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। सभी लड़के और लड़कियों को नगर पुलिस हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई। पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि सभी लड़के और लड़कियां स्थानीय हैं।

चार थानों की पुलिस ने एक साथ की छापेमारी 
होटल में लंबे समय से चल रहे इस सेक्स रैकेट की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना के अलावा मथुरापुर और एसटीएससी थाने की पुलिस ने महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ एक साथ छापेमारी की।

करीब 2 घंटे तक होटल में सर्च अभियान चला। इस दौरान होटल के कमरे से 6 लड़कों के अलावा चार लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। इस दौरान होटल के बहुत बड़ी संख्या में लोगों की भी भीड़ जुट गई। 

पुलिस ने बताया कि सेक्स रैकेट गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की गई। होटल के कमरों से पांच महिला और पुरुष को रंगे हाथ पकड़ा गया।। पुलिस खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Exit mobile version