Site icon Hindi Dynamite News

बिहार में भीषण गर्मी ने बरपाया कहर, शेखपुरा और बेगूसराय में 48 स्कूली छात्राएं हुईं बेहोश

बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। गर्मी यहां जबरदस्त कहर बरपा रही है। शेखपुरा और बेगूसराय में 48 स्कूली छात्राएं बेहोश हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार में भीषण गर्मी ने बरपाया कहर, शेखपुरा और बेगूसराय में 48 स्कूली छात्राएं हुईं बेहोश

बेगूसराय: बिहार में भीषण गर्मी जबरदस्त कहर बरपा रही है। कई जगहों पर तापमान 46 डिग्री से अधिक है। गर्मी के प्रकोप के चलते शेखपुरा और बेगूसराय में 48 स्कूली छात्राएं बेहोश हो गई। इन छात्राओं पर पानी के छींटें मारे गये लेकिन कोई असर नहीं हुआ। सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

देश के कई राज्यों में गर्मी के चलते स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जा चुकी है लेकिन बिहार में अब भी स्कूल खुले हुए हैं। दिल्ली समेत कई शहरों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच चुका है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बिहार के शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत मनकौल उत्क्रमित मध्य विद्यालय समेत कई स्कूलों में प्रचंड गर्मी की वजह से छात्राएं बेहोश हो गईं। कुछ छात्राएं प्रार्थना के दौरान और कुछ छात्राएं क्लासरूम में बेहोश हो गईं, जिनकों आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 

इसी तरह बेगुसराय के मध्य विद्यालय मटिहानी में 10 बजे के करीब अचानक स्कूली छात्राएं बेहोश होकर गिरने लगीं। इसके बाद प्रधानाध्यापक चंद्रकांत सिंह के द्वारा पहले विद्यालय में ही ORS का घोल दिया गया लेकिन इसके बावजूद बेहोश होने का सिलसिला जारी रहा।
स्कूलों में बेहोश हुई लगभग 48 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version