Site icon Hindi Dynamite News

Judiciary News: इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले नौ स्थायी जज, देखिये पूरी सूची

इलाहाबाद और आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में कई अतिरिक्त जजों को स्थायी नियुक्ति दी गई है। केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Judiciary News: इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले नौ स्थायी जज, देखिये पूरी सूची

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय (Andhra Pradesh High Court) के स्थायी न्यायाधीशों के रूप में कई अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

केंद्र द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नौ अतिरिक्त न्यायाधीशों (Additional Judges) को स्थायी जज के रूप में नियुक्त कर दिया गया है।

अधिसूचना जारी

कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना (Notification) में कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति (President of India) और भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) के परामर्श के बाद इलाहाबाद और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालयों में अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त किया गया है।

मंत्रालय के मुताबिक, इस नियुक्ति से न्यायालय के भीतर सभी के पद स्थायी हो गए हैं।

इलाहाबाद HC में नियुक्त 9 स्थाई जजों की सूची

इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश सैयद कमर हसन रिजवी, मनीष कुमार निगम, अनीश कुमार गुप्ता, नंद प्रभा शुक्ला, क्षितिज शैलेंद्र, विनोद दिवाकर, प्रशांत कुमार, मंजीव शुक्ला और अरुण कुमार सिंह देशवाल सहित कुल नौ न्यायाधीशों को स्थायी जज बना दिया गया है। ये सभी अतिरिक्त न्यायाधीशों के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जजों की सूची

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार न्यायमूर्ति वेंकट ज्योतिर्मय प्रताप को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, जबकि न्यायमूर्ति वेणुथुरमल्ली गोपाल कृष्ण राव को भी आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। न्यायमूर्ति वेणुथुरमल्ली आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे थे।

Exit mobile version