Jharkhand: नदी में डूबने से सात लोगों की मौत

झारखंड में गढ़वा जिले के हरिहरपुर पुलिस आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र में डूबरसोता गांव के निकट आज सोन नदी में डूबकर सात लोगों की मौत हो गयी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2020, 7:20 PM IST

गढ़वा: झारखंड में गढ़वा जिले के हरिहरपुर पुलिस आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र में डूबरसोता गांव के निकट आज सोन नदी में डूबकर सात लोगों की मौत हो गयी।

सहायक अवर निरीक्षक गुप्तेश्वर सिंह ने यहां बताया कि डुमरसोता गांव के सात लोग सोन नदी में स्नान कर रहे थे तभी सभी गहरे पानी में चले गये। इस दुर्घटना में सात लोगों की डूबकर मौत हो गयी।

सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान ब्रजेश सिंह (30), आलोक मिश्रा (30), अंकित मिश्रा (19), नीरज मिश्र (21), अश्विनी दुबे (25) ,राजन दुबे (21) और सुशील मिश्रा के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिये भेज दिया गया है। (वार्ता)

Published : 
  • 16 May 2020, 7:20 PM IST