Site icon Hindi Dynamite News

Sensex Update: शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के पार

घरेलू शेयर बाजार में तीन दिनों के हरियाली लौटी। गुरुवार को बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। इस दौरान सेंसेक्स करीब 250 अंक चढ़ा और निफ्टी 22200 का स्तर पार कर गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sensex Update: शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के पार

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में तीन दिनों के हरियाली लौटी। गुरुवार को बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। इस दौरान सेंसेक्स करीब 250 अंक चढ़ा और निफ्टी 22200 का स्तर पार कर गया। हालांकि, दिन के ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली दिखी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेंसेक्स 14.50 (0.01%) अंक फिसलकर 72,924.01 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 18.35 (0.08%) अंकों की बढ़त के साथ 22,166.25 पर कारोबार करता दिखा।

मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुए थे बाजार
गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के मिड और स्मॉल सेक्टर में खरीदारी दिखी। शुरुआती कारोबार के दौरान ऑटो, मेटल और सरकारी बैकिंग के शेयरों में तेजी से बाजार को सपार्ट मिलता दिखा। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 456 अंक टूटकर 72,943 पर बंद हुआ था। वहीं, बुधवार को राम नवमी के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार में छुट्टी रही, जिस कारण कोई कारोबार नहीं हुआ।

Exit mobile version