Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: कानपुर में 10 घंटे में 4 हत्याएं, ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति-पत्नी और बेटे की गला काटकर निर्मम हत्या

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से अपराधों की बाढ़ विकराल रूप धारण करती जा रही है। कल युवा सपा नेता की हत्या के बाद कानपुर में अब एक ट्रिपल मर्डर से सनसनी मची हुई है। यहां दुकानदार दंपति और उनके बेटे की गला काटकर हत्या कर दी गई। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: कानपुर में 10 घंटे में 4 हत्याएं, ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति-पत्नी और बेटे की गला काटकर निर्मम हत्या

कानपुर: उत्तर प्रदेश में अपराधों की बाढ़ विकराल रूप धारण करती जा रही है। गोरखपुर में मनीष गुप्ता हत्याकांड, मॉडल शॉप कर्मचारी की हत्या, लखनऊ में ठेकेदार की हत्या और कल शाम कानपुर में युवा सपा नेता हर्ष यादव (20 वर्ष) की गोली मारकर हत्या की वारदात से मची सनसनी के बीच कानपुर में अब एक ट्रिपल मर्डर से लोगों में भारी दहशत हैं। कानपुर शहर के फजलगंज में शनिवार की सुबह पति-पत्नी और उनके 12 साल की बेटी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। तिहरे हत्याकांड की इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई।

कानपुर शहर के फ़ज़लगंज थाना क्षेत्र में फजलगंज के एक प्रोविजन स्टोर के मालिक,  उनकी पत्नी और बेटे की हत्या से क्षेत्र में भारी दहशत हैं। परचून की दुकान चलाने वाले के साथ ही उसकी पत्नी तथा बेटे की गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश घर के मेन गेट पर ताला लगा दिया और मृतक की बाइक लेकर भाग निकले। एक साथ तीन हत्‍याओं से लोगों में हड़कंप मच गया।

फजलगंज चौराहे से गोविंद नगर के रास्ते पर उपनिदेशक विद्युत सुरक्षा कार्यालय के पास स्थित मकान में प्रेम किशोर, उनकी पत्नी ललिता देवी और 12 वर्षीय बेटे नैतिक को हमलावरों ने निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया। मृतक दंपती घर के बाहर बड़े भाई के नाम से परचून की दुकान चलाकर परिवार पाल रहा था। लेकिन आज अज्ञात हमलावर ने पूरे परिवार की हत्या कर दी। 

तिहरे हत्याकांड की जानकारी होते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की है। पुलिस ने परचून दुकानदार, उसकी पत्नी और बेटे का शव बरामद करके फॉरेंसिक जांच शुरू कराई है। घटना की सूचना के बाद भारी पुलिस बल और अफसर भी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह लगभग 8:30 बजे पड़ोसी राजेश ने प्रेमकिशोर के भाई राजकिशोर को फोन किया तो उनकी बेटी निकिता ने बात की। राजेश ने उसे बताया कि राजकिशोर के घर के बाहर ताला लगा है और एक व्यक्ति उनकी बाइक ले जाते दिखा है। इसपर राजकिशोर परिवार के साथ घर पहुंचे तो मकान और दुकान पर ताले लगे मिले। मोबाइल फोन पर कॉल किया लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बाद में जब घर का ताला तोड़कर दरवाजा खोला गया तो इस तिहरे हत्याकांड से पर्दा उठा।  

फारेंसिक टीम से जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। हत्यारोपी की तलाश जारी है। अकेल कानपुर शहर में पिछले 10-12 घंटे में चार हत्याओं से लोगों में भारी दहशत है। कल देर शाम सपा के एक युवा नेता की भरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Exit mobile version