Site icon Hindi Dynamite News

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग से सनसनी, गोलियां चलाकर भागे हमलावर, मौके पर फॉरेंसिक टीम

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान शख्स ने कई राउंड फाइरिंग की, जिसके बाद फैंस के बीच अफरा-तफरी मच गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग से सनसनी, गोलियां चलाकर भागे हमलावर, मौके पर फॉरेंसिक टीम

मुम्बई: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। धमकियों के बाद से सलमान खान हर समय काफी टाइट सिक्योरिटी में रहते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवावददाता के अनुसार भारी सिक्योरिटी के बावजूद सुबह 4.50 बजे एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान शख्स ने कई राउंड फायरिंग की, जिसके बाद फैंस के बीच अफरा-तफरी मच गई है।

सलमान के घर के बाहर हवा में की गई फायरिंग 

जानकारी के मुताबिक, सुबह 4.50 बजे दो अनजान लोगों ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की। दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए। दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच के लिए सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है।

सलमान के अपार्टमेंट की दीवार पर मिले गोली के निशान 

हमलावरों ने किस तरह सलमान खान के अपार्टमेंट को निशाना बनाया है। अपार्टमेंट की दीवार पर  गोली के निशान भी मिले हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम इसकी जांच में जुट गई है।

Exit mobile version