Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में ताश के पत्तों की तरह फेंटे गये दिग्गज आईएएस, कई चौंकाने वाले फैसले

उत्तर प्रदेश में कल की सबसे बड़ी खबर आयी कि दिल्ली ने अपर मुख्य सचिव गृह औऱ उर्जा अवनीश अवस्थी को एक्सटेंशन नहीं दिया। इसके कुछ घंटे बाद ही लखनऊ से दिग्गज आईएएस अफसरों की तबादला सूची निकाल दी गयी। इसमें कई दिग्गजों की नींद उड़ गयी तो कई के पुराने दिन लौट आये। डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में ताश के पत्तों की तरह फेंटे गये दिग्गज आईएएस, कई चौंकाने वाले फैसले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 16 सीनियर आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गये हैं। इनमें कई की नींद उड़ गयी है।

सबसे ताकतवर अफसर के रुप में 1995 बैच के संजय प्रसाद उभरकर सामने आये हैं। इनको प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह विभाग, सूचना विभाग, गोपन, बीजा पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग दिया गया है।

यह भी पढ़िये: यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक ने बदलवाये अपर मुख्य सचिव

लंबे समय से राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव रहे 1987 बैच के महेश कुमार गुप्ता को अपर मुख्य सचिव उर्जा और अतिरिक्त उर्जा श्रोत बनाकर मुख्य धारा में वापस लाया गया है।

यह भी पढ़ें: वीडियो और तस्वीरों में देखिये IAS अवनीश अवस्थी को कैसे दी गई लखनऊ में विदाई

दिग्गज आईएएस नवनीत सहगल को सूचना विभाग, खादी ग्रामोद्योग, MSME, रेशम तथा हथकरघा इत्यादि से हटाकर अब सिर्फ खेलकूद विभाग का ACS बनाया गया है।

केन्द्र सरकार से वापस गये पार्थ सारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है।

सीनियर आईएएस हिमांशु कुमार को ग्राम्य विकास और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग का नया प्रमुख सचिव बनाया गया है।

सबसे लंबे समय तक विवादित अफसरों की श्रेणी में रहे अमित मोहन प्रसाद की आखिरकार विदाई स्वास्थ्य विभाग से हो ही गयी और इनको अब अपर मुख्य सचिव MSME, हथकरघा और खादी ग्रामोद्योग दिया गया है।

कल्पना अवस्थी को अपर मुख्य सचिव, राज्यपाल बनाया गया है।

अरविंद कुमार की ताकत बढ़ा दी गयी है। पहले के सभी विभागों के अलावा अब इनको सीईओ यूपीडा, उपशा का काम दिया गया है। ये पहले से बेहद ताकतवर हैं। इनके पास अवस्थापना और औद्योगिक विकास विभाग मौजूद हैं।

मनोज कुमार सिंह के पास पहले से कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ साथ अपर मुख्य सचिव पंचायती राज का जिम्मा है। इनसे ग्राम्य विकास लेकर उद्यान का जिम्मा दिया गया है।

सुधीर एम बोबड़े की मुख्यधारा में वापसी हुई है। सदस्य राजस्व परिषद से हटाकर अब उच्च शिक्षा का प्रमुख सचिव बनाया गया है। अब तक यह जिम्मेदारी मोनिका सहगल गर्ग के पास थी। 

दीपक कुमार की भी ताकत बढ़ी है। इनके पास पहले से बेसिक शिक्षा था अब माध्यमिक शिक्षा भी दे दिया गया है। 

आराधना शुक्ला को साइडलाइन कर दिया गया है। ये विवादों में रहे माध्यमिक शिक्षा की बजाय आयुष विभाग को देखेंगी।

पूरी लिस्ट: 

Exit mobile version