महराजगंज: जिले में पिछले 8 साल से खबरों की बुलंद आवाज है डाइनामाइट न्यूज़। हर गरीब, पीड़ित की आवाज है डाइनामाइट न्यूज़। महराजगंज जिले की आन-बान-शान है डाइनामाइट न्यूज़।
महराजगंज, नौतनवा, निचलौल, चौक, फरेन्दा, बृजमनगंज, सोनौली, पनियरा, परतावल, घुघुली में सभासद से लेकर चेयरमैन तक कौन जीता, कौन हारा इसका पहले, सबसे सटीक और सबसे विश्वसनीय नतीजे आपको डाइनामाइट न्यूज़ पर मिलेंगे। इसके लिए आपको शनिवार सुबह से Google पर जाकर DNHindi.com क्लिक करना होगा।
सभी मतगणना स्थलों पर डाइनामाइट न्यूज़ के जांबाज रिपोर्टर आपको पल-पल की अपडेट देंगे।

