Site icon Hindi Dynamite News

Big Boss 13: नए सीजन का घर देख नहीं हटेगी आपकी नजरें, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें

फेमस रियलिटी शो Big Boss 13 जल्द ही शुरू होने वाला है। जिसे लेकर हर कोई एक्साइटेड है। ये सीजन 29 सितंबर से शुरू होने वाला है। सभी लोगों को इस शो में घर और शो में शामिल होने वाले लोगों के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुकता है। सोशल मीडिया पर बिग बॉस 13 के घर की इंसाइड तस्वीरें सामने आई हैं। जो देखने में बेहद ही खूबसूरत हैं। आप भी देखें घर की ये खूबसूरत तस्वीरें डाइनामाइट न्यूज़ पर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Big Boss 13: नए सीजन का घर देख नहीं हटेगी आपकी नजरें, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें

नई दिल्ली: चर्चित शो Big Boss का 13वां सीजन 29 सितंबर को शुरू होने वाला है। शो के शुरू होने से पहले दर्शकों को घर के बारे में और इसमें शामिल होने वालों के बारे में जानने की एक्साइटमेंट रहती है। तो चलिए आपको दिखाते हैं बिग बॉस 13 की कुछ इंसाइड तस्वीर, जो सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं।

Big Boss का डाइनिंग रुम

इस बार बिग बॉस के घर में रंगों से खेला गया है। इस बार एंट्रेंस गेट को भी नया लुक दिया गया है। स बार बिग बॉस हाउस के एंट्रेस गेट को BB शेप दिया गया है। वहीं घर को अंदर से रंग-बिरंगा बनाया गया है। ओपन लिविंग रूम को मॉर्डन बनाया गया है। जिसे सजाने के लिए अलग-अलग तरीके के शोपीस और फर्नीचर लगाए गए हैं। वहीं इस घर के सबसे अहम हिस्से यानि की किचन को वाइब्रेंट लुक दिया गया है।

लिविंग रुम

बिग बॉस का ये आलीशान घर साढ़े 18 हजार वर्ग फुट में फैला है और यहां आने वाले प्रतियोगियों पर नजर रखने के लिए पूरे घर में 93 कैमरे लगाए गए हैं। बाथरूम एरिया काफी आकर्षित बनाया गया है। जिसमें बहुत सारे रंग इस्तेमाल किए गए हैं। डाइनिंग एरिया में भी रंग-बिरंगी कुर्सियां लगाई गई हैं। 

Exit mobile version