महराजगंज: कोल्हुई बाज़ार में बुधवार की शाम आर्केस्ट्रा कि एक युवती ने एक युवक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया। जिसके चलते इलाके में जबरदस्त हंगामा हुआ। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भरे बाज़ार से युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। जिससे बाज़ार में चर्चाओं का माहौल गरम रहा।
यह भी पढ़ें: भयानक सड़क हादसा कई जख्मी, मची चीख पुकार
मिली जानकारी के अनुसार युवती ने कहा कि उसने कहीं जाने के लिए युवक से लिफ्ट मांगी थी। रास्ते में युवक द्वारा युवती के साथ छेड़खानी का प्रयास किया गया। जिसकी सूचना पर कोल्हुई पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया हैं। इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों लोगो से पूछताछ की जा रही है।

