Site icon Hindi Dynamite News

चिउरहा गौशाला का निरीक्षण, नगर विकास सचिव ने इस केंद्र का भी लिया जायजा, जानिये पूरा अपडेट

नगर विकास के सचिव ने रविवार को चिउरहा गौशाला और बैकुंठपुर वेट-वेस्ट का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चिउरहा गौशाला का निरीक्षण, नगर विकास सचिव ने इस केंद्र का भी लिया जायजा, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज: नगर विकास के सचिव अनुज कुमार झा ने रविवार को चिउरहा गौशाला और बैकुंठपुर वेट-वेस्ट का स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान सदर एसडीएम रमेश कुमार और नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पलता मंगल ने उनको पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सचिव ने सबसे पहले गोशाला चिउरहा को देखा। यहां पर उन्होंने गोवंशो को गुड़ व केला खिलाया। उन्होंने गोशाला में संरक्षित गोवंशो की संख्या के बारे में पूछ ताछ की।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि गोशाला में कुल 106 गोवंश संरक्षित हैं, जिनके लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, दाना, चोकर, गुड़, नमक, हरा चारा आदि की व्यवस्था की गई है। 

सभी गोवंशों की ईयर टैगिंग को पशुधन विभाग द्वारा सुनिश्चित किया गया है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पशुओं के लिए 1.5 एकड़ में हरा चारा उगाया जाता है। सचिव द्वारा गर्मियों के मौसम के दृष्टिगत भूसा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

इसके बाद उन्होंने बैकुंठपुर में स्थापित गीला कूड़ा संग्रहण केंद्र के निरीक्षण के दौरान जैव खाद निर्माण कार्य को देखा और प्रभावी ढंग से जैव खाद निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए सभी तैयारियों को पूरा करने और सर्वेक्षण में अच्छे प्रदर्शन का भी निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पलता मंगल, एसडीएम सदर रमेश कुमार, डिप्टी सीवीओ डॉ धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version