Site icon Hindi Dynamite News

अपर जिला सचिव ने किया जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण, दिए ये आवश्यक दिशा-निर्देश

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अपर जिला सचिव ने किया जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण, दिए ये आवश्यक दिशा-निर्देश

देवरिया: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा जिला कारागार में ऐसे बंदी, जिनकी जमानत न्यायालय से हो चुकी है तथा वे जमानतदार के अभाव में कारागार के संबंध में पूछताछ की गई तथा उन्हें विधिक जानकारियां दी गईं।

उन्होंने कहा कि यदि किसी बंदी को विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकता है। यदि किसी बंदी को अपने मामले में पैरवी की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर विधिक सहायता ले सकता है।

सचिव द्वारा कारागार में निरंतर मेनू के अनुसार ही भोजन बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने महिला बंदियों हेतु पौष्टिक भोजन, उनके साथ रह रहे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, शिक्षण की सुविधा, साफ-सफाई एवं दवा की व्यवस्था कराने के आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सचिव द्वारा कारागार में निरुद्ध बंदियों की समस्याओं को सुना गया तथा कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान जेल अधीक्षक, जेल कारापाल, उप कारापाल एवं बंदी रक्षक आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version