घुघली (महराजगंज): नगर पंचायत घुघली में उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने निरीक्षण किया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के निर्देशन में कर्मचारियों द्वारा नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था। हनुमानगढी से सुभाष चौक, ढोढिला चौराहे तक नाली की पटरियों तक अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।
एसडीएम ने दिए निर्देश
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एसडीएम रमेश कुमार ने नगर पंचायत कर्मियों के अलावा दुकानदारों को भी जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि यह अतिक्रमण दोबारा नहीं होना चाहिए।
इसके लिए कर्मचारी हर पंद्रह दिनों में एक बार इसका निरीक्षण करें और अतिक्रमण होने की दशा में कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके बाद भी कोई अतिक्रमण करता है तो उस पर एक हजार रूपए का जुर्माना और विधिक कार्यवाही भी की जाए।