Site icon Hindi Dynamite News

सिंधिया ने एयरबस ग्लोबल के सीईओ से मुलाकात की, पढ़िए पूरी खबर

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को एयरबस के ग्लोबल सीईओ गुइलाम फाउरी से मुलाकात की और विमान के विनिर्माण तथा डिजाइनिंग के लिए सहयोग के अवसरों पर चर्चा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिंधिया ने एयरबस ग्लोबल के सीईओ से मुलाकात की, पढ़िए पूरी खबर

नयी दिल्ली: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को एयरबस के ग्लोबल सीईओ गुइलाम फाउरी से मुलाकात की और विमान के विनिर्माण तथा डिजाइनिंग के लिए सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।

भारत एयरबस के लिए प्रमुख बाजारों में से एक है। कंपनी को पिछले साल इंडिगो और एयर इंडिया से 700 से अधिक विमानों के ऑर्डर मिले थे।

इसके अलावा, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बेड़े में केवल एयरबस विमान हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिंधिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘‘ उन्होंने आज एयरबस के वैश्विक सीईओ गुइलाम फाउरी से मुलाकात की और विमान विनिर्माण और डिजाइनिंग के लिए सहयोग के आगे के अवसरों पर चर्चा की।’’

उन्होंने कहा कि सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक और मेक इन इंडिया पर ध्यान देने के साथ देश में वैश्विक विमान विनिर्माण केंद्र बनने की काफी संभावनाएं हैं।

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में से एक है।

Exit mobile version