Site icon Hindi Dynamite News

Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया दाखिल करेंगे द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए नामांकनपत्र

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज यहां पार्टी प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए नामांकनपत्र दाखिल करेंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया दाखिल करेंगे द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए नामांकनपत्र

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज यहां पार्टी प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए नामांकनपत्र दाखिल करेंगे। सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद कल यहां पहुंचे थे और उनका जोरदार स्वागत हुआ था। उन्होंने रात्रि विश्राम यहीं पर किया। इसके पहले वे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर रात्रि भोज के लिए पहुंचे। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य नेता भी मौजूद थे। सिंधिया के अलावा आज ही भाजपा के एक अन्य प्रत्याशी डा सुमेर सिंह सोलंकी और कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया भी नामांकनपत्र दाखिल करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दिग्विजय सिंह कल ही नामांकनपत्र पेश कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ेंः पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने खाली किया सरकारी आवास- डाइनामाइट न्यूज की खबर का बंपर असर

राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए नामांकनपत्र दाखिले की आज अंतिम तिथि है। मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए निर्वाचन हो रहा है। कांग्रेस और भाजपा के कब्जे में एक एक सीट जाना तय है, लेकिन तीसरी सीट पर रोचक चुनाव होना तय है। नामांकनपत्रों की जांच 16 मार्च को होगी और 18 मार्च को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर मतदान 26 मार्च को होगा और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है। (वार्ता)

Exit mobile version