Site icon Hindi Dynamite News

आंधी-तूफान की वजह से आज दिल्ली, एनसीआर सहित कई जगह स्कूल बंद

सोमवार की रात दिल्ली में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान आई थी। आंधी-तूफान की वजह से आज दिल्ली, एनसीआर सहित कई जगह स्कूल बंद कर दिये गये हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आंधी-तूफान की वजह से आज दिल्ली, एनसीआर सहित कई जगह स्कूल बंद

नई दिल्ली: उत्तर भारत में एक बार फिर तेज बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। तूफान की वजह से आज दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा और मेरठ में कई स्कूल मंगलवार को बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं। 

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वे ट्वीट कर कहा कि आमजनों से मेरी अपील है कि वे प्राकृतिक आपदा के समय मौसम विभाग व प्रशासन के दिए निर्देशों की पालना करें और अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ ही जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे की सहायता करें। जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे की सहायता करें। इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है और आपदा के बारे में मॉनिटरिंग करते हुए सभी जगहों की निगरानी की जा रही है। संकट और आशंकित आपदा की घड़ी में हम हर पल नागरिकों की सुरक्षा के लिए खड़ें हैं।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: सावधान! यूपी में और उग्र होकर कहर बरपा सकता है मौसम, 33 जिलों के लिये अलर्ट जारी

हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने मौसम विज्ञान विभाग द्वारा बारिश और आंधी चेतावनी के संदर्भ में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए 7 और 8 मई को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। 

यह भी पढ़ें: आंधी-तूफान के कहर से यूपी में हाहाकार, 45 लोगों की मौत

कुछ दिनो पहले आंधी-तूफान ने यूपी के कई जिलों में भयंकर तबाही मचाई थी, इसमें अब तक लगभग 73 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 83 से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं। सबसे ज्यादा हाहाकार आगरा में देखने को मिला, जहां 35 से अधिक लोगों का मौत हो गयी। इसके अलावा भारी मात्रा में फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

Exit mobile version