Site icon Hindi Dynamite News

SC: सिर्फ तीन तलाक पर होगी सुनवाई, बहुविवाह और निकाह हलाला पर नहीं…

तीन तलाक के मुद्दे पर सोमवार को भी सुनवाई चल रही है लेकिन इस सुनवाई से एक अहम बात निकल कर सामने आई हैं जिसमें उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि बहुविवाह और निकाह हलाला के मुद्दों पर अभी समीक्षा नही की जाएगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
SC: सिर्फ तीन तलाक पर होगी सुनवाई, बहुविवाह और निकाह हलाला पर नहीं…

नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में जहां तीन तलाक के मामले पर रोजाना सुनवाई हो रही है वही सोमवार को सुनवाई करते हुए पांच जजों की पीठ ने कहा कि समय की कमी के कारण वह सिर्फ तीन तलाक के मुद्दे पर ही सुनवाई करेगा। बहुविवाह और निकाह हलाला के मुद्दे पर बाद में सुनवाई की जाएगी।

प्रधान न्यायाधीश खेहर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा कि हमारे पास जो सीमित समय है उसमें तीनों मुद्दों को निपटाना संभव नहीं है।

 

हालांकि उच्चतम न्यायालय ने कहा कि केन्द्र के जोर के मद्देनजर बहुविवाह और निकाह हलाला के मुद्दों पर भविष्य में सुनवाई की जाएगी।

 

अदालत ने यह बात तब कही जब केन्द्र सरकार की ओर से पेश अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि दो सदस्यीय पीठ के जिस आदेश को संविधान पीठ के समक्ष पेश किया गया है उसमें तीन तलाक के साथ बहुविवाह और निकाह हलाला के मुद्दे भी शामिल हैं।

Exit mobile version