ट्रेन की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत

मध्यप्रदेश के सतना जिले के जैतवारा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 September 2022, 3:39 PM IST

सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले के जैतवारा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गयी है।

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, जानिये अदालत का पूरा फैसला

राजकीय रेल पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात चित्रकूट एक्सप्रेस जैतवारा रेल्वे स्टेशन पर सिग्नल ना मिलने की वजह से मेन लाइन पर खड़ी थी।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का 6वां दिन, राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में जुड़ीं सुप्रसिद्ध एथलीट पद्मनी थॉमस, जानिये ये अपडेट

इसी ट्रेन से यात्रा कर रहे सुधर सिंह को सतना मे उतरना था, लेकिन उन्होने जैतवारा मे ही उतरने का फैसला कर लिया। बताया गया कि ट्रेन से उतरकर जब वे अपनी बेटी के साथ प्लेटफार्म की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट मे आ गये और दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।(वार्ता)

Published : 
  • 12 September 2022, 3:39 PM IST

No related posts found.