Site icon Hindi Dynamite News

टल्ली होकर नाची सपना चौधरी, कहा- हट जा ताऊ..

हरियाणवी डांसर और बिग बॉस-11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी 'वीरे की वेडिंग' में टल्ली होकर नाचते दिखाई दी। दर्शकों को उनका यह खास अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
टल्ली होकर नाची सपना चौधरी, कहा- हट जा ताऊ..

मुंबई: हरियाणवी डांसर और बिग बॉस-11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में आइटम सांग करती नजर आई है। इस मूवी का गाना रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सपना टल्ली होकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। 

 

इस गाने के बोल हैं 'हट जा ताऊ'। वीरे की वेडिंग' का यह गाना उनके फैन्स के लिए परफेक्ट तोहफा है। ये गाना पूरी तरह से सपना के अंदाज को मैच करता है।

 

फिल्म में पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल, कृति खरबंदा, युविका चौधरी और सतीश कौशिक नजर आएंगे।

 

 

बता दें कि इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है। तो वहीं इसके  म्यूजिक जयदेव कुमार ने दिया है और लिरिक्स डॉ. देवेंद्र काफिर ने लिखी हैं। सपना के दर्शक इस गाने को काफी पसंद कर रहें है। इस मूवी को आशु त्रिख डायरेक्टर है।

Exit mobile version