Site icon Hindi Dynamite News

UP: संतकबीरनगर के इंटर कालेज में आडिट करने पहुंचा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली अंतर्गत खलीलाबाद शहर के हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में ऑडिट करने पहुंचे फर्जी युवक को संदेह के आधार पर अध्यापकों ने पकड़ लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP: संतकबीरनगर के इंटर कालेज में आडिट करने पहुंचा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली अंतर्गत खलीलाबाद शहर के हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में ऑडिट करने पहुंचे फर्जी युवक को संदेह के आधार पर अध्यापकों ने पकड़ लिया। इसकी सूचना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह की तहरीर के आधार पर बताया कि एक व्यक्ति 3 दिन से लगातार फोन करके आडिट करने की बात कर रहा था। फोन करने वाला स्वयं को ऑडिट विभाग का अधिकारी बता रहा था।

गुरुवार की सुबह 7:00 बजे युवक कालेज में पहुंचा और ऑडिट करने के लिए रजिस्टर की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद संदेह होने पर जब अध्यापकों ने उनसे बातचीत की तो पता चला कि युवक फर्जी आडिटर है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें। (वार्ता)
 

Exit mobile version