Site icon Hindi Dynamite News

Sant Kabir Nagar News: ज़रा-सी बात पर दो पक्षों में विवाद, हाथापाई से लेकर बंदूक निकालने तक, Video में देखिए कैसे बढ़ी बात

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक छोटी-सी बात पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sant Kabir Nagar News: ज़रा-सी बात पर दो पक्षों में विवाद, हाथापाई से लेकर बंदूक निकालने तक, Video में देखिए कैसे बढ़ी बात

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दंबंगो ने बंदूक तक निकाल ली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये मामला धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौर ब्यास का है। यहां 26 जनवरी की रात करीब 8.30 बजे मोटरसाइकिल खड़ी करने और हटाने को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गई। दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत आ गई। धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि लाइसेंसी बंदूक से युवक को मारने का भी प्रयास किया गया। 

घटना का वीडियो वायरल

मौके पर किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस मालमे में क्षेत्राधिकारी केशव नाथ ने बताया कि 26 जनवरी की रात करीब 8.30 बजे राहुल यादव और आलोक पांडेय के बीच गाड़ी खड़ी करने और हटाने को लेकर विवाद हो गया था। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

लाइसेंस होगा निरस्त?

बता दें कि दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति राहुल यादव और आलोक पांडेय को शांतिभंग में पाबंद कर न्यायालय भेजा गया है और लाइसेंसी बंदूक लहराने के विषय की जांच की जा रही है। साथ ही लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भी भेजी जाएगी। 
 

Exit mobile version