Site icon Hindi Dynamite News

Sant Kabir Nagar: ससुर ने दामाद को मारी गोली, घायल

यूपी के संत कबीर नगर में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sant Kabir Nagar: ससुर ने दामाद को मारी गोली, घायल

संत कबीर नगर: जनपद के महुली थाना क्षेत्र के जसोवर में मंगलवार को ससुर ने अपने दामाद को गोली मार दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उसे नजदीकी सीएचसी पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने गोली लगने से घायल युवक को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गोलीकांड से इलाके में हड़कंप मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात महुली थाना क्षेत्र के जसोवर की है।  घायल की पहचान जसवल निवासी राम जैन शर्मा के रुप में हुई है।  

मामले के बाबत एसपी ने दी जानकारी

जानकारी के अनुसार युवक ने प्रेम विवाह किया था। जिससे युवक के ससुर और उसका साला बौखलाए थे। बताया जा रहा है कि दामाद ने प्रेम विवाह किया जिससे ससुर और साला नाराज चल रहे थे।

घायल युवक ने बताया कि वह नाथनगर चौराहे पर शाम को सब्जी लेने गए हुए थे। अभी वह सब्जी ले ही रहे थे कि काले रंग के पल्सर बाइक से परमात्मा शर्मा, सोनू शर्मा ( रिश्ते में ससुर व साले) आए। और उन्होंने उसके ऊपर गोलियों की बौछार कर दी। जिसमें वह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया।

घायल युवक ने आरोप लगाया कि ससुर व साले ने उसको गोली मारी है। 

एसपी ने  बताया कि दामाद के भाई की तहरीर पर ससुर और साले पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Exit mobile version