Site icon Hindi Dynamite News

Sant Kabir Nagar: आकाशीय बिजली की चपेट में आयी युवती, परिवार में मचा कोहराम

यूपी के संत कबीर नगर में आकाशीय बिजली का कहर एक परिवार पर टूट पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sant Kabir Nagar: आकाशीय बिजली की चपेट में आयी युवती, परिवार में मचा कोहराम

संत कबीर नगर: जनपद में गुरुवार को एक परिवार पर कुदरत का कहर मौत बनकर टूट पड़ा। बखिरा थाना क्षेत्र के मलौली गांव में खेत में कार्य करने के लिए जा रही एक युवती के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना से इलाके में कोहराम मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतका की पहचान आरती (20) पुत्री बाबूराम के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार ग्राम मलौली पोस्ट कुसुरू खुर्द निवासी बाबूराम चौधरी का परिवार गुरुवार के दिन में गेहूं की मड़ाई करा रहा था। इसी दौरान लगभग 11 बजे तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। मड़ाई के समय खेत में मौजूद बाबूराम चौधरी की पुत्री आरती बिजली की चपेट में आ गई। जिससे  घटनास्थल पर ही उसकी मौत हुई। 

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version