पृथ्वीराज में अहम किरदार निभाएंगे संजय दत्त

बॉलीवुड के माचो मैन संजय दत्त फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में अहम किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 September 2019, 2:25 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के माचो मैन संजय दत्त फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में अहम किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bollywood News- ऋतिक और प्रभास को लेकर फिल्म बनायेंगे नितेश तिवारी

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ बना रहे हैं। फिल्म का निर्माण यशराज बैनर तले किया जायेगा। फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के पहले मोशन के रिलीज होते ही यह खबर भी सामने आने लगी थी कि इसमें संजय दत्त खलनायक की भूमिका निभाते दिखेंगे। फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर संजय दत्त के नाम का ऐलान नहीं किया था।

यह भी पढ़ें: भूलैया 2 में कार्तिक के साथ काम करेंगी कियारा

संजय दत्त ने अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रस्थानम’ के प्रमोशन के दौरान कहा कि वह फिल्म पृथ्वीराज के साथ जुड़ चुके हैं और जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है। हालांकि संजय दत्त ने इसकी जानकारी नही दी है कि वह फिल्म पृथ्वीराज में कौन सा किरदार निभाते दिखेंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के साथ मानुषी छिल्लर भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं। पृथ्वीराज वर्ष 2020 में दीवाली के मौके पर रिलीज होगी।  (वार्ता)

Published : 
  • 19 September 2019, 2:25 PM IST