Site icon Hindi Dynamite News

Sanam Teri Kasam: 9 साल बाद ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज़ ने बॉक्‍स ऑफिस पर मचाई धूम, कमाई में दोगुना इजाफा

हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने नया इतिहास रच दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sanam Teri Kasam: 9 साल बाद ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज़ ने बॉक्‍स ऑफिस पर मचाई धूम, कमाई में दोगुना इजाफा

नई दिल्ली: हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'सनम तेरी कसम' बॉक्‍स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। नौ साल बाद री-रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया प्राप्त की है और बॉक्‍स ऑफिस पर इतिहास रचने का दावा किया है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अब सोमवार को भी इसे दर्शकों से शानदार समर्थन मिला है, जिससे फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 18.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

यह दिलचस्प है कि 9 साल पहले, जब 'सनम तेरी कसम' रिलीज हुई थी, तो इसे बहुत कम दर्शक मिले थे और फिल्म को 9.10 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई के साथ फ्लॉप घोषित किया गया था। लेकिन अब जब फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, तो इसने पूरी तरह से नया मोड़ लिया है। फिल्म ने चार दिनों में अपनी पुरानी लाइफटाइम कमाई से दोगुना कारोबार किया है।

फिल्म का री-रिलीज होने के बाद यह दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो गई है, खासकर वैलेंटाइन वीक के मौके पर। इस फिल्म की सफलता ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि फिल्म के प्रमोशन के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए गए थे। इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।

फिल्म की पहले वीकेंड की कमाई ने सभी को चौंका दिया था, लेकिन सोमवार को भी फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि फिल्म का जलवा अब भी जारी है। 

Exit mobile version