भारत में Samsung Galaxy F16 5G लॉन्च, यहां जानें स्मार्टफोन की डिटेल्स

सैमसंग ने इंडिया में Galaxy F16 5G स्मार्टफोन को खास फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। बाकि की जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2025, 1:19 PM IST

नई दिल्लीः साउथ कोरिया कंपनी Samsung ने भारत में Galaxy F16 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। जिसमें कई शानदार फीचर्स उपलब्ध हैं। कंपनी का यह फोन एकदम किफायती कीमत में लॉन्च हुआ है जो हर किसी के बजट में आराम से फिट हो जाएगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, सैमसंग कंपनी ने यह स्मार्टफोन आज 13 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। जिसकी सेल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर चल रही है। 

Samsung Galaxy F16 5G के स्पेसिफिकेशंस 
डिस्प्लेः
सैमसंग कंपनी के इस फोन में  6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगी हुई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। 

कैमराः कंपनी के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइट कैमरा और दो मेगापिक्शल का मैक्रो सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 

प्रोसेसरः कंपनी ने इस फोन में सुपर पावर वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट का प्रोसेसर दिया है, जिसमें आराम से गेम खेला जा सकता है। 

बैटरी लाइफः गैलेक्सी एफ16 5जी फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी के साथ 25 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 

ऑपरेटिंग सिस्टमः सैमसंग कंपनी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 आधारित है जो One UI 7 पर काम करता है। इस फोन में कंपनी ने ओएस अपग्रेड और छह साल की सिक्योरिटी का वाद किया है। 

Samsung Galaxy F16 5G का प्राइस 
सैमसंग कंपनी के गैलेक्सी एफ16 5जी फोन में 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी है, जिसे कंपनी 11,499 रुपए की कीमत में सेल कर ही है। कंपनी का यह तीन शानदार कलर्स ग्लैम ग्रीन, वाइबिंग ब्लू और ब्लिंग ब्लैक में पेश किया है। 

Published : 
  • 13 March 2025, 1:19 PM IST