Site icon Hindi Dynamite News

Sambhal Violence: संभल में हिंसा भड़काने के लिए सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे पर केस दर्ज

संभल में हिंसा भड़काने के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sambhal Violence: संभल में हिंसा भड़काने के लिए सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे पर केस दर्ज

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़काने वालों पर पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रात भर छापेमारी की तो वहीं अब समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय विधायक के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा सांसद पर आरोप है कि उन्होंने सुनियोजित तरीके से इस हिंसा को भड़काया। इसके लिए उन्होंने मस्जिद के बाहर भीड़ को इकट्ठा किया और फिर उसे उकसाया, जिसके बाद इतने बड़े स्तर पर हिंसा हुई। 

जिला अदालत के आदेश के बाद संभल की शाही जामा मस्जिद के अंदर सर्वे का काम चल रहा था। सर्वे के दौरान अचानक भारी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस की टीम पर पथराव शुरू कर वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और लाठियों का इस्तेमाल किया। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई।

कैसे हैं संभल के हालात?

संभल के हालात को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां मुरादाबाद रेंज के 30 थानों की पुलिस लगाई गई है। इतना ही नहीं इस पूरे इलाके में इंटरनेट सस्पेंड कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की अफवाह न फैले।

25 नवंबर यानी आज 12वीं तक स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई थी। इस मामले में अबतक दो महिलाओं समेत 21 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं कई अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

Exit mobile version