Site icon Hindi Dynamite News

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक कोलकाता में शुरू

समाजवादी पार्टी (सपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शनिवार को कोलकाता में आरंभ हुई, जिसमें इस साल के अंत में तीन हिंदी भाषी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की नीतियों और रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक कोलकाता में शुरू

कोलकाता: समाजवादी पार्टी (सपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शनिवार को कोलकाता में आरंभ हुई, जिसमें इस साल के अंत में तीन हिंदी भाषी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की नीतियों और रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकाता में 11 साल के अंतराल के बाद हो रही है। इससे पहले, समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव कोलकाता में पिछली बैठक की अध्यक्षता करने के लिए शहर पहुंचे थे।

सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा, ‘‘हम इस साल के अंत में छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों और फिर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे। बैठक के बाद पार्टी एक राजनीतिक संकल्प भी पारित करेगी।’’

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और समाजवादी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ मिलकर लड़ने पर शुक्रवार को सहमति व्यक्त की थी और कांग्रेस को ऐसे किसी भी गठबंधन से बाहर रखने की बात कही थी।

नंदा ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा था, ‘‘यह फैसला किया गया है कि तृणमूल और सपा भाजपा का मिलकर मुकाबला करेंगी। दोनों दल कांग्रेस से भी दूरी बनाए रखेंगे।’’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के साथ समान दूरी बनाए रखने की नीति का पालन कर रही है।

Exit mobile version