Site icon Hindi Dynamite News

सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

बालीवुड के दबंग यानि सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के ट्रेलर का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे थे। फाइनली उनका इंतजार अब खत्म हुआ और फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म में सलमान लक्ष्मण सिंह बिष्ट की भूमिका में हैं तो वहीं सोहेल खान उनके भाई के किरदार में हैं।

इस लगभग ढाई मिनट के ट्रेलर की शुरुआत सलमान की मासूमियत से होती है। वैसे तो सलमान का नाम फिल्‍म में 'लक्ष्‍मण' है लेकिन उन्‍हें लोग 'ट्यूबलाइट' कहकर पुकारते हैं। ट्रेलर की शुरुआत में सलमान लोगों के साथ नाचते-गाते और मस्‍ती करते नजर आते हैं। साथ ही फिल्म में भाई भरत से भी लक्ष्‍मण का काफी अच्‍छा कनेक्‍शन है।

सलमान

ट्रेलर में एक्टर शाहरुख खान भी नजर आते हैं। बता दें कि शाहरुख खान ट्यूबलाइट में कैमियों रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म में एक्टर ओमपुरी भी शानदार गेटअप में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म ओमपुरी की आखिरी फिल्म है, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस मूवी में सलमान और सोहेल के अलावा चाइनीज एक्ट्रेस झू झू लीड रोल में हैं। अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी 1962 में हुई भारत-चीन की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है।

Exit mobile version