Site icon Hindi Dynamite News

Baby John में वरुण धवन पर भारी पड़ा Salman Khan का कैमियो?

फैंस को वरुण धवन की मच अवेटेजड फिल्म बेबी जॉन का काफी समय से इंतजार था। फिलहाल फिल्म सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को रिलीज हो गई है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Baby John में वरुण धवन पर भारी पड़ा Salman Khan का कैमियो?

फैंस को वरुण धवन की मच अवेटेजड फिल्म बेबी जॉन का काफी समय से इंतजार था। फिलहाल फिल्म सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को रिलीज हो गई है।

फैंस और क्रिटिक्स से भी इसे पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। लेकिन इससे पहले इसका सबसे महत्वपूर्ण प्वाइंट सोशल मीडिया पर ऑनलाइन लीक हो गया। सलमान खान के इस छोटे से रोल ने स्क्रीन पर आते ही तहलका मचा दिया।

इस फिल्म में कीर्ती सुरेश और वामिका गब्बी मुख्य किरदार में नजर आए। कीर्ती सुरेश इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

इस फिल्म की हाइलाइट की बात करें तो इसमें सबसे महत्वपूर्ण प्वाइंट था वरुण धवन का एक्शन और सलमान खान का कैमियो। शाह रुख खान की जवान के बाद एटली की ये दूसरी फिल्म थी जिसमें सलमान खान कैमियो करते नजर आए। मेकर्स जमकर इसका प्रमोशन कर रहे थे कि भाईजान का कैमियो फिल्म की जान होगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही।मूवी रिलीज होने के बाद हर तरफ इसी की चर्चा है। लेकिन इसका एक नुकसान ये हुआ कि सलमान खान का कैमियो पहले ही ट्विटर पर लीक हो गया। इसका वीडियो बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
लीक हुए ट्रेलर से साफ पता चल रहा है कि सलमान खान फिल्म में एजेंट भाईजान के किरदार में नजर आने वाले हैं। वरुण धवन के साथ उनका फुल ऑन एक्शन सीक्वेंस होगा। हालांकि लीक वीडियो ने फैंस को नाराज कर दिया क्योंकि उनका मानना है कि इससे मूवी का पूरा मजा ही किरकिरा हो गया। फैंस अब इस वीडियो को डिलीट करने की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि मेकर्स ने फिल्म से पूरा सरप्राइज एलीमेंट ही खत्म कर दिया।
अपने इस छोटे से कैमियो से सलमान खान ने पूरी महफिल ही लूट ली। लोग अब सलमान के इस क्लिप को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि सिर्फ साउथ इंडियन डायरेक्टर्स जानते हैं कि सलमान को स्क्रीन पर कैसे प्रेजेंट करना है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें सलमान खान का चेहरा एक कपड़े से ढका हुआ है वो आते ही मारधाड़ में लग जाते हैं। इसके बाद अचानक से उनके चेहरे से कपड़ा हटता है और उनका फेस रिवील होता है।

Exit mobile version