कुआलालम्पुर: सातवीं वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत तथा क्वालीफायर परुपल्ली कश्यप ने बुधवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने युवा क्रिकेटर को दिया ये खास संदेश, कहीं ये बात
यह भी पढ़ें: भारत के एशिया कप से बाहर होने के बाद कोंस्टेंटाइन ने छोड़ा पद
सायना ने हांगकांग की डेंग जॉय जुआन को एक घंटे पांच मिनट तक चले संघर्ष में 14-21 21-18 21-18 से पराजित किया जबकि सातवीं सीड श्रीकांत ने हांगकांग के ही एन का लॉन्ग एंगस को 30 मिनट में 21-17 21-11 से हराया।

