Site icon Hindi Dynamite News

Afghanistan: काबुल में फंसे 168 लोगों की सुरक्षित भारत वापसी, हिंडन एयर बेस पर उतरा वायु सेना का विमान

तालिबान के कब्जे के बाद चिंताजनक रिपोर्टों के बीच काबुल में फंसे 168 भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी हो गई है। वायु सेना का विमान भारतीयों को लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उतरा। अब भी अफगानिस्तान में कई भारतीयों के फंसे होने की खबरे हैं। जानिये ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Afghanistan: काबुल में फंसे 168 लोगों की सुरक्षित भारत वापसी, हिंडन एयर बेस पर उतरा वायु सेना का विमान

नई दिल्ली: तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालत काफी चिंताजनक बने हुए हैं। वहां बड़ी संख्या में भारतीयों के फंसे होने की खबरें हैं। लेकिन इन सब चिंताओं के बीच भारतीयों की वतन वापसी की दिशा में  सरकार के प्रयास जारी है। इसी क्रम में रविवार को काबुल में फंसे बड़ी संख्या भारतीयों की स्वेदश वापसी हो गई है। अफगानिस्तान में फंसे अन्य भारतीयों की वतन वापसी जारी है। 

रविवार को भारतीय वायु सेना का C-17 विमान 168 भारतीयों को लेकर गाजियाबाद के हिंडन IAF बेस पर उतरा। इस विमान ने आज सुबह ही अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इसमें सवार कुल 168 लोगों में 107 लोग भारतीय नागरिक है जबिक अन्य लोग नेपाल और अन्य मूल के बताये जाते हैं। 

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरे यात्रियों को अभी हवाई अड्डे से बाहर आना बाकी है क्योंकि उन्हें पहले कोरोना आरटीपीसआर कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है।

बता दें कि इससे पहले भी शनिवार देर रात एयर इंडिया से 87 लोगों को लाया गया है। काबुल में तालिबान के चुंगल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सभी दुनिया की सभी सरकार अपने स्तर पर अभियान चला रही है। भारत सरकार द्वारा चलाए गए अभियान के जरिए आज भी काफी संख्या में लोगों को स्वेदश लाया जाएगा।

Exit mobile version