Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली को मिली सड़क विकास की बड़ी सौगात, करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण

यूपी के रायबरेली को आज बड़ी सौगात मिली है। यहां इन लोगों को कौन कौन सुविधाएं मिलेगी। जानने के लिए पढ़िये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली को मिली सड़क विकास की बड़ी सौगात, करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण

रायबरेली: शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदर विधायक अदिति सिंह ने रायबरेली की जनता को सड़क विकास की बड़ी सौगात दी है। आज उन्होंने कुल 5 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 30 सड़कों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित समारोह में अदिति सिंह ने कहा कि 2 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 14 नई सड़कों का लोकार्पण किया गया है। इसके साथ ही 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 16 सड़कों का शिलान्यास भी किया गया। ये सभी सड़कें जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से बनाई जाएंगी।

इस अवसर पर विधायक अदिति सिंह ने कहा, "हम रायबरेली शहर के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सड़कें किसी भी शहर की जीवन रेखा होती हैं और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और टिकाऊ सड़कों की सुविधा मिले।

आने वाले दिनों में और भी बड़ी सड़क परियोजनाएँ शुरू की जाएँगी।" इस कार्यक्रम में शहर के कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद थे। अदिति सिंह ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार रायबरेली को स्मार्ट और विकसित शहर बनाने की दिशा में पूरी निष्ठा से काम कर रही है। क्या आप चाहते हैं कि मैं इसे एक समाचार रिपोर्ट के रूप में प्रारूपित करूँ या इसे सोशल मीडिया पोस्ट के लिए छोटा करूँ?

Exit mobile version