Site icon Hindi Dynamite News

एस जयशंकर ने की इस देश के विदेश मंत्री से खास मुलाकात, इन विषयों पर की चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण कोरिया के अपने समकक्ष पार्क जिन से दोनों देशों के बीच खासतौर से व्यापार और रक्षा क्षेत्र में विशेष रणनीतिक भागीदारी को आगे ले जाने के लिए शुक्रवार को व्यापक चर्चा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एस जयशंकर ने की इस देश के विदेश मंत्री से खास मुलाकात, इन विषयों पर की चर्चा

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण कोरिया के अपने समकक्ष पार्क जिन से दोनों देशों के बीच खासतौर से व्यापार और रक्षा क्षेत्र में विशेष रणनीतिक भागीदारी को आगे ले जाने के लिए शुक्रवार को व्यापक चर्चा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दोनों विदेश मंत्रियों ने यूक्रेन संघर्ष और हिंद-प्रशांत में स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया।

पार्क भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।

जयशंकर और पार्क ने व्यापार एवं निवेश, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, अंतरिक्ष, सेमीकंडक्टर, उभरती प्रौद्योगिकियों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में सहयोग पर भी चर्चा की।

जयशंकर ने बैठक में कहा, ‘‘मुझे हमारी विशेष रणनीतिक भागीदारी को आगे ले जाने का अवसर पाकर बहुत खुशी है। यह हमारे कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ भी है और आप बहुत अच्छे वक्त पर आए हैं क्योंकि हमारा व्यापार बहुत अच्छा है, हमारे राजनीतिक संबंध बहुत सहयोगात्मक हैं।’’

वहीं, पार्क ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की ‘‘बढ़ती अहम भूमिका’’ के बारे में भी बात की और कहा कि भारत जी20 की अध्यक्षता के तहत दुनिया पर भविष्य में ओर छाप छोड़ने जा रहा है।

दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘भारत ने हाल में ऑस्कर जीतकर दुनिया को अपनी सांस्कृतिक ताकत भी दिखायी है और मुझे कहना होगा कि ‘नाटु, नाटु’ गीत तथा नृत्य ने दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया है।’’

पार्क ने जयशंकर के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की।

वह शनिवार सुबह चेन्नई रवाना होंगे।

Exit mobile version