Site icon Hindi Dynamite News

Russia Ukraine War Updates: रूस ने यूक्रेन के चार शहरों में किया सीजफायर का ऐलान, तेल डिपो में भीषण ब्लास्ट, खारकीव में 8 की मौत, जानिये ये बड़े अपडेट

रूस और यू्क्रेन के बीच युद्ध जारी है। रूस ने यूक्रेन के चार शहरों में किया सीजफायर का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत करेंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध के अपडेट के लिये पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Russia Ukraine War Updates: रूस ने यूक्रेन के चार शहरों में किया सीजफायर का ऐलान, तेल डिपो में भीषण ब्लास्ट, खारकीव में 8 की मौत, जानिये ये बड़े अपडेट

नई दिल्ली: रूस और यू्क्रेन के बीच युद्ध जारी है। रूस अब तक यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर चुका है। युद्ध के बीच यूक्रेन के कई लोग वहां से दूसरे देशों में शरण लेने के लिये विवश है। इस बीच  रूस ने यूक्रेन के चार शहरों में सीजफायर का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत करेंगे। इन सबके बीच यूक्रेन के लुहान्सक शहर में भीषण विस्फोट की खबर हैं। इस विस्फोट से वहां एक बड़े तेल डिपो में आग लग गई है। यूक्रेन के खारकीव शहर में रूस की बमबारी से 8 लोगों की मौत की खबर है।

पुतिन और जेलेंस्की से आज बातचीत करेंगे पीएम मोदी

यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 12वां दिन है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत करेंगे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी आज दोनों देशों के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत करेंगे। वहीं रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की बातचीत आज हो सकती है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

आपरेशन गंगा अभियान जारी

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिये चलाया जा रहा आपरेशन गंगा अभियान जारी है। इस अभियान के तहत अब तक कई भारतीय छात्रों और नागरिकों को यूक्रेन से वापस लाया जा चुका है। इसी बीच यूक्रेन से 160 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान सोमवार को हंगरी के बुडापेस्ट से दिल्ली पहुंचा। छात्रों ने वतन लौटते ही सरकार का आभार जताया।

यूक्रेन के इन 4 शहरों में सीजफायर का ऐलान

रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन के 4 शहरों में सीजफायर का ऐलान किया है। रूस ने यूक्रेन के जिन चार शहरों में सीजफायर का ऐलान किया है, उनमें राजधानी कीव, मारियुपोल, खारकीव और सुमी शामिल हैं।

सीजफायर के बीच फंसे हुए लोगों को निकालने की कवायद तेज 

रूस के सीजफायर के ऐलान के चलते इन शहरों में फंसे लोगों को तेजी से निकाला जा रहा है। सुमी में अभी भी भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं। इस बीच, रूसी सेना ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यूक्रेन को 'No-Fly Zone' घोषित करने वाले देश को युद्ध में शामिल माना जाएगा।

लुहान्सक शहर में शक्तिशाली विस्फोट 

यूक्रेन के लुहान्सक शहर में एक शक्तिशाली विस्फोट की खबर है।  रिपोर्टों के अनुसार इश विस्फोट के कारण एक तेल डिपो में आग लग गई है। यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 6:55 बजे हुआ, जिसके तुरंत बाद तेल डिपो में आग लग गई। इस हमले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। ब्लास्ट के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार दिखने लगा। 

तेल डिपो पर मिसाइल हमला

एक मीडिया रिपोर्ट में लुहान्सक पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) के प्रमुख के सलाहकार रोडियन मिरोशनिक ने कहा कि यूक्रेनी बलों ने तेल डिपो पर मिसाइल हमला किया है। 

Exit mobile version