Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ पीजीआई में रिकवरी एजेंट बनकर 85 लाख की लूट, पुलिस ने 6 लुटेरों को किया गिरफ्तार

लखनऊ पीजीआई के किसान पथ पर रिकवरी एजेंट बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ पीजीआई में रिकवरी एजेंट बनकर 85 लाख की लूट, पुलिस ने 6 लुटेरों को किया गिरफ्तार

लखनऊ: पीजीआई के किसान पथ पर रिकवरी एजेंट बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 लुटेरों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का डेढ़ लाख रुपया, दो बाइक, एक स्कूटी व एक देशी पिस्तौल बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2 अगस्त को पीजीआई क्षेत्र के किसान पथ पर दोपहर 3:30 एक पिकअप ट्रक से बाइक व स्कूटी सवार कुछ बदमाशों ने रिकवरी एजेंट बनकर पिकअप के ड्राइवर और मुनीब से एक लाख 85 हजार रुपए लूट लिए थे।

इस घटना में मुकदमा दर्जकर लिया गया था और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई थी। पुलिस ने आज लूट की इस घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए शातिरों में अंश अवस्थी, मोहम्मद शारिक, मौसम पाल, युवराज पाल, आशुतोष अवस्थी, तथा मास्टरमाइंड सलमान उर्फ कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल, एक स्कूटी, एक देशी पिस्तौल तथा लूट के एक लाख 50 रुपए बरामद किया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने गिरफ्तार करने वाली पीजीआई थाने की टीम सर्विलांस और क्राइम टीम को ₹10000 इनाम देने की घोषणा की है।

Exit mobile version