Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: रोहित शेट्टी ने तानाजी: द अनसंग वॉरियर को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर अजय देवगन को दी बधाई

बॉलीवुड फिल्मकार रोहित शेट्टी ने तानाजी: द अनसंग वॉरियर को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर अजय देवगन को बधाई दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: रोहित शेट्टी ने तानाजी: द अनसंग वॉरियर को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर अजय देवगन को दी बधाई

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार रोहित शेट्टी ने 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर अजय देवगन को बधाई दी है। मराठा योद्धा तानाजी मालुसरेहास के जीवन पर आधारित निर्देशक ओम राउत की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बड़ी जीत हासिल की।

इसने तीन पुरस्कार जीते।पहला अजय देवगन को बेस्ट एक्टर के लिए, दूसरा बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट और तीसरा बेस्ट कॉस्ट्यूम के लिए। रोहित शेट्टी ने 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर अजय देवगन को बधाई दी है।

रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा, 'फिल्म 'जख्म', 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' और अब 'तान्हाजी'…तीन नेशनल अवॉर्ड्स, एक आदमी। मुबारक हो अजय देवगन।'
गौरतलब है कि फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरिय' में अजय देवगन ने बहादुर सुभेदार तान्हाजी मालुसरे का किरदार निभाया था, जो मराठा साम्राज्य को फिर से हासिल करने के लिए क्रूर मुगल सरदार उदयभान सिंह राठौर (सैफ अली खान) के खिलाफ खड़ा होता है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी थी।  (वार्ता)

Exit mobile version