Site icon Hindi Dynamite News

मिश्रौली रेलवे स्टेशन पर गेटमैन के साथ लूट, सिर पर मारी रॉड

यूपी के अमेठी में मिश्रौली रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे गेट नंबर 97/बी पर तैनात गेटमैन शिवकुमार यादव पर बीती रात तीन अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मिश्रौली रेलवे स्टेशन पर गेटमैन के साथ लूट, सिर पर मारी रॉड

अमेठी: जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र (Sangrampur) के मिश्रौली रेलवे स्टेशन (Mishrauli Railway Station) के पास उत्तर रेलवे गेट नंबर 97/बी पर तैनात गेटमैन शिवकुमार यादव पर बीती रात तीन अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने गेटमैन को सफेदा के डंडे और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। इस हमले में शिवकुमार को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और हाथों में फ्रैक्चर की आशंका है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित शिवकुमार यादव ने थाना संग्रामपुर में दी गई तहरीर में बताया कि रात के लगभग 1 से 2 बजे के बीच तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर आये और रेलवे के कैबिन रूम का ताला तोड़कर अंदर घुस गये। उन्होंने शिवकुमार से मोबाइल फोन और पैसे लूटे और उसके बाद हमला कर दिया। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के आगमन के लिये घण्टी बजने पर बदमाश मौके से फरार हो गये।

थाना संग्रामपुर प्रभारी ईश नारायण मिश्रा ने दी जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही शिवकुमार ने पुलिस से संपर्क किया और तहरीर दी। थाना संग्रामपुर के प्रभारी ईश नारायण मिश्रा (Ish Narayan Mishra) ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

Exit mobile version