Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी ख़बर: पनियरा में दिनदहाड़े प्राइवेट बैंक एजेंट से लूट, जांच में जुटी पुलिस

पनियरा क्षेत्र के सूनसान इलाके में एक प्राइवेट बैंक समूह के एजेंट से लूट हुआ है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी ख़बर: पनियरा में दिनदहाड़े प्राइवेट बैंक एजेंट से लूट, जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज: पनियरा में महिला समूह के एजेंट से 70 हजार की लूट का मामला प्रकाश में आया है। पनियरा थाना क्षेत्र के अडबडहवा औरहिया सिवान पर एजेंट आशुतोष शुक्ला पीआरओ कष्टमर रिलेशनशिप आफिसर से लगभग 70 हजार की लूट हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार दिन में लगभग 3 बजे जब वह औरहिया से कलेक्शन कर के अकेले अपनी बाइक  से मुजुरी जा रहा था कि रास्ते में दो बाइक सवार लोगों ने उसे रोक कर मारने पीटने लगे और उसके पास रखा बैग में रुपया छिन लिया और उसकी मोबाइल छिन कर सड़क पर पटक दिया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर सदर सीओ आभा सिंह, प्रभारी निरीक्षक पनियरा व चौकी इंचार्ज मुजुरी पहुंच कर एजेंट से पूछ–ताछ करने के साथ घटना स्थलीय निरीक्षण कर रहे है।

बोले एसपी/एएसपी

इस सम्बन्ध में जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की प्रथम दृष्टया मामला  संधिग्ध लग रहा है जिससे तथाकथित लूट की जानकारी है वह प्राइवेट बैंक का कर्मचारी है और वह कैम्पियरगंज की तरफ का रहने वाला है।

फ़िलहाल सीओ सदर समेत थानेदार, चौकी प्रभारी जाँच में जुटे हुए है।  

Exit mobile version