Road Accident: प्रवासी मजदूरों से भरा ट्रक पलटा, 20 घायल

महोबा जिले में पनवाड़ी कस्बे के पास प्रवासी मजदूरों से भरा एक ट्रक शुक्रवार देर रात पलट गया, जिससे उसमें सवार 20 मजदूर घायल हो गए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 May 2020, 3:38 PM IST

महोबा: महोबा जिले में पनवाड़ी कस्बे के पास प्रवासी मजदूरों से भरा एक ट्रक शुक्रवार देर रात पलट गया, जिससे उसमें सवार 20 मजदूर घायल हो गए।

प्रवासी मजदूरों को गुजरात से लेकर छत्तीसगढ़ जा रहे ट्रक के चालक को झपकी लग गयी और यह हादसा हो गया है।

नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) जटाशंकर राव ने बताया कि शुक्रवार देर रात ढाई-तीन बजे के बीच करीब 70-80 प्रवासी मजदूरों को गुजरात से लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा एक ट्रक पनवाड़ी कस्बे में झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग पर हनुमान मंदिर के पास पलट गया, जिससे उसमें सवार 20 मजदूर घायल हो गए।

उन्होंने कहा, "पनवाड़ी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पनवाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया है।"

इस बीच, पनवाड़ी पुलिस ने कहा, "चालक को अचानक झपकी लग जाने से ट्रक असंतुलित होकर पलट गया।’’ (भाषा)

Published : 
  • 15 May 2020, 3:38 PM IST