Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in UP: आगरा-जयपुर हाईवे पर दूल्हे की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 5 घायल

आगरा-जयपुर हाईवे पर फतेहपुर सीकरी में शनिवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in UP: आगरा-जयपुर हाईवे पर दूल्हे की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 5 घायल

आगरा: बारात लेकर पटना (बिहार) जा रहे दूल्हे की गाड़ी को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। आगरा-जयपुर हाईवे पर फतेहपुर सीकरी में कौरई टोल प्लाजा के पास शनिवार सुबह हुए इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गये। सड़क हादसे की सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे लोगों राहगीरों की मदद से बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक कार सवार लोग राजस्थान के राजसमंद जिले से बरात लेकर बिहार जा रहे थे। फतेहपुर सीकरी में कौरई टोल प्लाजा के पास दूल्हे की गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में दूल्हे की बहन और चालक समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई। घायलों को पुलिस ने एसएन इमरजेसी में भर्ती कराया गया है।

इस सड़क हादसे में दूल्हा नैनाराम भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दूल्हे की बहन तारा देवी 35 वर्ष स्वजन पेमाराम (70 वर्ष), हेमाराम (60 वर्ष) और कार चालक प्रवीन कुमार की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में कार में सवार दूल्हे के परिजन प्रकाश चंद, नरेंद्र कुमार, कमलेश देवी, जगदीश, लक्ष्मण लाल घायल हो गए हैं। घायलों को एसएन इमरजेंसी में उपचार कराया जा रहा है।

Exit mobile version