Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in UP: कन्नौज में एलपीजी से भरा टैंकर पलटा, इलाके में हड़कंप

यूपी के कन्नौज जनपद में बुधवार को एलपीजी गैस का टैंकर हादसे का शिकार हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in UP: कन्नौज में एलपीजी से भरा टैंकर पलटा, इलाके में हड़कंप

कन्नौज: जनपद में रोड हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुआ भट्टा के पास बुधवार को तेज रफ्तार एलपीजी टैंकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्रेन बुलवाकर टैंकर को सीधा कराया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना औरैया कन्नौज रोड पर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुआ भट्टा के पास हुई।

पलटे टैंकर को सीधा करवाती पुलिस

जानकारी के अनुसार एलपीजी गैस टैंकर औरैया से कन्नौज की ओर जा रहा था। जैसे ही वह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के नजदीक पहुंचा, तभी डिवाइडर से टकरा गया। 

टैंकर पलटने से तेज आवाज हुई, जिस कारण वहां के दुकानदार सहम गए। आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया। कुछ ही देर में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए और क्रेन मंगवा कर टैंकर को सीधा कराया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि गैस लीक हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि हादसे के समय सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था, वरना एक्सीडेंट में जनहानि हो सकती थी।

Exit mobile version