Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in UP: कासगंज में सड़क हादसा, बाइक सवार मां-बेटे की मौत

यूपी के कासगंज में गुरुवार को भयानक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in UP: कासगंज में सड़क हादसा, बाइक सवार मां-बेटे की मौत

कासगंज: यूपी (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) जनपद में सड़क हादसे (Road-Accident) रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सहावर मार्ग के चांडी गांव के पास गुरुवार को तेज़ रफ़्तार सरकारी डाक पार्सल की गाडी ने बाइक सवारों (Bike-Riding) को रौंद दिया जिससे बाइक पर सवार मां (Mother) और उसके पांच साल के बेटे (Son) की दर्दनाक मौत (Dead) हो गई। पुलिस (Police) ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा कासगंज के सहावर मार्ग के चांडी गांव (Chandi village on Sahawar road) के पास का है। 

जानकारी के अनुसार डाक पार्सल (postal parcel) लेकर आ रही टाटा मैजिक गाड़ी (Tata Magic vehicle) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनका बेटा गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतका के पति की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ रैफर कर दिया है। मां-बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। 

ननिहाल से नोएडा जा रहे थे बाइक सवार 
जानकारी के अनुसार दीपक सोलंकी पुत्र योगेंद्र सोलंकी अमॉपुर थाना क्षेत्र के बाज़नगर ननिहाल से नोएडा के लिए जा रहे थे। बाइक पर सवार उनकी 24 वर्षीय पत्नी शिवानी सोलंकी और पांच वर्षीय बेटा विराट सोलंकी बैठा हुआ था। बाइक जैसे ही चांडी चौकी के निकट पहुंची, तभी कासगंज की ओर से डाक पार्सल लेकर जा रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। 

दीपक का एकलौता बेटा था विराट
दीपक के पिता योगेंद्र सोलंकी ने बताया कि दीपक का एक ही बेटा था। वो भी मां के साथ हादसे में चला गया। दीपक नोएडा में रहकर प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। दीपक तीन भाई -बहनों में से बीच का बेटा है। दीपक की सबसे छोटी बहन शिवानी हैं। उसकी अभी शादी नहीं हुई है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दीपक की भी हालत गंभीर बनी हुई है। 

टाटा मैजिक को पुलिस ने कब्जे में लिया 
सहावर इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया टाटा को मैजिक कब्जे में ले लिया गया है। चालक मौके से फरार है। परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गयी है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि टाटा मैजिक सरकारी गाड़ी है। यह गाड़ी डाक पार्सल का कार्य करती है।

Exit mobile version