Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in UP: लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, छात्र की मौत

यूपी के लखीमपुर खीरी में सोमवार को भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in UP: लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, छात्र की मौत

लखीमपुर खीरी: जनपद में सोमवार को फरधान थाना क्षेत्र के लीलाकुआं चौराहा पर डीसीएम (DCM) ने स्कूटी सवार (Scooter Rider) को जोरदार टक्कर (Hit) मार दी जिससे स्कूटी सवार एक छात्र (Student) की मौके पर ही मौत (Dead) हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने घायल (Injured) को अस्पताल पहुंचाया और मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे से गुस्साई भीड़ ने शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाया बुझाया और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग माने और दो घंटे बाद जाम खुल सका। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा फरधान थाना क्षेत्र के लीलाकुआं चौराहा (Leelakuan intersection of Fardhan police station area) के पास का है। मृतक की पहचान थाना नीमगांव के गांव अमघट निवासी ललित वर्मा (16) पुत्र अजय कुमार के रुप में हुई है। 

हादसे के बाद सड़क पर बैठे परिजन

जानकारी के अनुसार कॉलेज से छुट्टी होने के बाद दोनों छात्र स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही दोनों लीला कुआं चौराहा पर पहुंचे, सामने से आ रही डीसीएम ने उनकी स्कूटी में जोरदार  टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ललित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अंश छिटककर दूर जा गिरा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायल छात्र अंश शुक्ला को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर छात्र का शव उसमें रखवा दिया। 

गुस्साई भीड़ ने शव रखकर लगाया जाम
घटना से गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को एंबुलेंस से नीचे उतार लिया और लीला कुआं चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। इससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले की सूचना आला अफसरों को दी। इस पर आसपास के थानों की भी बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर दो घण्टे बाद जाम को खुलावाया। 

पुलिस का बयान 
पुलिस ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिजनों को समझा बुझाकार जाम खुलवा दिया गया है। छात्र के पिता की तहरीर पर आरोपी डीसीएम चालक अंकुश सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version